शिवपुरी:कोतवाली थाना क्षेत्र अंतगर्त फतेहपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास एक पुलिस कर्मी की तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वाहन चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस कार की टक्कर से 5 लोग घायल
घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जिसमें कार चालक ने हनुमान मंदिर के पास 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना में एक बाइक पर सवार महाराणा प्रताप कालोनी निवासी शरीफ खान, मीना आदिवासी और लाला आदिवासी तीनों घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर 2 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: |