मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में हिट एंड रन, पुलिसकर्मी की कार ने 5 लोगों को रौंदा, सभी जिला अस्पताल में भर्ती - Shivpuri Police Men Car Hit and Run - SHIVPURI POLICE MEN CAR HIT AND RUN

शिवपुरी में पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

SHIVPURI POLICE CAR HITS BIKE RIDER
पुलिस कार चालक ने बाइक सवार 5 लोगों को घायल कर हुआ फरार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 4:37 PM IST

शिवपुरी:कोतवाली थाना क्षेत्र अंतगर्त फतेहपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास एक पुलिस कर्मी की तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वाहन चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस कार की टक्कर से 5 लोग घायल (ETV Bharat)

पुलिस कार की टक्कर से 5 लोग घायल

घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जिसमें कार चालक ने हनुमान मंदिर के पास 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना में एक बाइक पर सवार महाराणा प्रताप कालोनी निवासी शरीफ खान, मीना आदिवासी और लाला आदिवासी तीनों घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर 2 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में भीषण हादसा, बस ने बाइक को लिया चपेट में, 3 महिलाओं सहित 4 की मौत

मुरैना में नेशनल हाइवे पर कंटेरन की टक्कर से कांवड़ियों में मची चीख-पुकार, 2 की मौत, 15 घायल

'पुलिसकर्मी चला रहा था कार'

जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मीना आदिवासी ने बताया कि "उनकी बाइक में जिस सफ़ेद रंग की कार ने टक्कर मारी, उस कार को दिनेश नाम का पुलिसकर्मी चला रहा था. उस पुलिस वाले को उसने कई बार लुधावली गौशाला क्षेत्र में देखा है." उसने बताया कि बाइक में टक्कर मारने के बाद कार चालक दिनेश मौके से भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details