मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौरभ शर्मा के घर में मिला कुबेर का खजाना आखिर किसका? बीजेपी MLA ने कहा- डीएन टेस्ट कराओ - PICHORE MLA PRITAM LODHI BLAME

पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर सौरभ शर्मा से सांठगाठ का आरोप लगाया है.

PICHORE MLA PRITAM LODHI BLAME
प्रीतम लोधी ने पूर्व पिछोर विधायक पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 12:10 PM IST

शिवपुरी:पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में सियासत थमती नजर नहीं आ रही है.अब शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर से पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू की ओर इशारा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि "अभी-अभी मध्य प्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया है, वो हमारे पिछोर के पूर्व विधायक का है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया."

'पूर्व विधायक ने सारा खजाना खाली कर दिया'

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर के पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि "पूर्व पिछोर विधायक ने पिछोर विधानसभा का सारा खजाना खाली कर दिया था. उन्होंने पिछोर की रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता और शराबा का पैसा साफ कर दिया था." प्रीतम लोधी ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा "सौरभ शर्मा के पास से जो पैसा पकड़ा जा रहा है, ये पिछोर के पूर्व विधायक का है, क्योंकि सौरभ की जो मां उमा हैं, वह उनकी दूसरी पत्नी है. जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई, इनके घर में खटपट शुरु हो गई. सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है."

प्रीतम लोधी का सौरभ शर्मा मामले में बड़ा बयान (ETV Bharat)

सौरभ शर्मा के डीएनए टेस्ट की मांग

प्रीतम लोधी जिस पूर्व विधायक पर आरोप लगा रहे थे, उनका नाम पूछने पर उन्होंने कहा "मैं अपनी जुबान से उनका नाम नहीं ले सकता, लेकिन मेरे से ठीक पहले विधायक के बारे में मैं ये बाते कर रहा हूं." प्रीतम लोधी ने सरकार से सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. उन्होंने कहा "शासन-प्रशासन को सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए. इससे मामला साफ हो जाएगा और जनता की गाढ़ी कमाई जो लूटी गई है उसका खुलासा हो जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details