शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक को दूसरी महिला से प्यार के चक्कर में पड़ने से अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस खुलासे में सामने आया है कि शादीशुदा युवक की हत्या महिला के प्रेमी ने बोलेरो से टक्कर मार कर इस तरह से की, जिससे पुलिस को यह हत्या नहीं एक्सीडेंट लगे, लेकिन सीसीटीवी और एक ऑडियो से खुलासा हुआ कि 26 मार्च को जो घटना हुई वह एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या थी. गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के नए प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी-प्रेमिका के बीच बना दी थी दूरिया, बनी हत्या की वजह
बता दें कि 26 मार्च को चक मगरोरा के रहने वाले अजयपाल जाट की अज्ञात वाहन की टक्कर मौत हो गई थी. बताया गया था कि अजय पाल जाट अपने गुना में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने जा रहा था. बदरवास पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद नया खुलासा किया है. मगरौरा गांव की रहने वाली महिला का अपने पति को छोड़कर बदरवास के रहने वाले पवन यादव से संबंध जुड़ गए थे. दोनों की प्रेम कहानी चल ही रही थी कि इस बीच अजय पाल जाट की दोनों के बीच चल रही प्रेम कहानी के बीच एंट्री हो गई, बता दें कि महिला किराए का कमरा लेकर गुना रहती थी और अजयपाल जाट के बच्चे भी गुना पढ़ते थे. इसी बात फायदा उठाते हुए अजय पाल बच्चों के पास जाने की कहकर कभी गुना उस महिला से मिलने जाता रहता था.
वहीं अपने पति को छोड़कर आई महिला ने अपने प्रेमी पवन यादव से दूरी बनाना शुरू कर दी थी. अब वह तीसरे प्रेमी अजय पाल जाट के साथ रहना चाहती थी. यही वजह रही कि पवन यादव ने अजयपाल के हत्या की साजिश रच दी.
दोनों प्रेमियों को फोन कर प्रेमिका ने बुलाया था
इस हत्याकांड से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया था. जिसमें अपनी प्रेमिका से पवन यादव बात कर रहा है. उसी ऑडियो में पवन अजय पाल का नाम न लेते हुए उसे मार डालने की बात कह रहा है. वहीं इस ऑडियो में महिला ने एक दिन अपने दोनों प्रेमियों को गुना उसके घर बुलाया था. महिला पवन यादव से कह रही कि अजयपाल जाट आने वाला है. उससे पहले तुम घर आ जाओ. सूत्रों की माने तो पवन यादव और अजयपाल दोनों ही अपनी प्रेमिका से मिलने गुना निकले थे. इसी दौरान अपने घर गुना में रहकर पढ़ाई कर बच्चों से मिलने की कहकर घर से निकले अजयपाल जाट की बाइक में टक्कर मार कर पवन यादव ने कुचल दिया.