मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में प्रेमिका के सपनों ने प्रेमी को बनाया कातिल, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या - Shivpuri Accused Murdered For GF

पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी ने लूट के उद्देश्य से एक युवक की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक रघुवंशी ने अपने प्रेमिका के सपनों को पूरा करने के लिए दो रिश्तेदारों के साथ लूट का प्लान बनाया. इसके बाद एक इंजीनियर और जमीन कारोबारी को लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी.

THREE ACCUSED OF MURDER ARRESTED
लूट के उद्देश्य से हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:36 PM IST

लूट में हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्थित बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर 21 अप्रैल को संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने युवक की पहचान गुना के सब-इंजीनियर संजेश कुशवाह के रूप में की थी. वह जमीन की भी खरीद-बिक्री करता था. जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी. हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बदरवास पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि तीनों आरोपियों ने इंजिनियर की हत्या लूट के उद्देश्य से की थी.

हाईवे पर लूट का बनाया प्लान

कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि "तीनों आरोपी पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किडनैपिंग की प्लानिंग की थी. जिसमें अकेले कार चला रहे व्यक्तियों को लिफ्ट के बहाने रोकने और लूट करने का प्लान बनाया. तीनों आरोपी रविवार को पाटई गांव के गुरुद्वारा पर बाइक से पहुंचे और लिफ्ट मांगने लगे. इसके लिए एक युवक सड़क पर कुछ दूर पीछे खड़ा होकर अपने साथियों को कार में मौजूद लोगों की संख्या बताता था, जिसमें सिंगल व्यक्ति होता उसे आगे दो लोग रोककर लिफ्ट मांगते थे.

लूट के दौरान कर दी हत्या

मृतक संजेश रविवार को अपने घर से बदरवास में जमीन नपवाने निकला था. सड़क पर खड़ा विवेक उर्फ राम अवतार ने संजेश को गाड़ी में अकेला देख अपने साथियों को जानकारी दे दी. जिसके बाद अभिषेक उर्फ भूरा और अभिषेक रघुवंशी ने संजेश से लिफ्ट लिया और पीछे के सीट पर बैठ गए. कुछ देर बाद उकावल का रहने वाला अभिषेक रघुवंशी ने संजेश पर पिस्टल तान दी और उसे पीछे की सीट में बैठने के निर्देश दिए. संजेश ने बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर कार से उतरने के बाद भागने का प्रयास किया तो अभिषेक ने पीछे से गोली मार दी. इसके बाद संजेश की कार बामौर गांव में छोड़कर दोनों फरार हो गए. इस घटना में संजेश की गोली लगने से मौत हो गई.

तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी अभिषेक रघुवंशी (22). वहीं विवेक उर्फ (22) और अभिषेक उर्फ भूरा (21) दोनों आरोपी गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव के रहने वाले हैं. बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि "लगातार हाईवे की सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद अभिषेक रघुवंशी को राउंड अप किया गया. पुछताछ में तीनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है."

ये भी पढ़ें:

लापता पत्नी और बच्चों को लेकर पति ने घोषित किया 15 हजार का इनाम, जनता से लगाई गुहार

सटोरियों पर नकेल: शिवपुरी में धरे गये सट्टेबाज, ट्रांजेक्शन अकाउंट देखकर हैरान है पुलिस

प्रेमिका की सपना पूरा करने के लिए रचा पूरा प्लान

बताया जा रहा है कि अभिषेक रघुवंशी का प्रेम प्रसंग किसी युवती से चल रहा था. उसकी प्रेमिका शादी के बाद गांव में नहीं रहना चाहती थी. वह चाहती थी कि अभिषेक शादी से पहले कोलारस कस्बे में आलिशान मकान और कार खरीदे. प्रेमिका के इसी सपने को पूरा करने के लिए अभिषेक ने गुना के रहने वाले दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर साजिश रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details