शिवपुरी। गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्थित बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर 21 अप्रैल को संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने युवक की पहचान गुना के सब-इंजीनियर संजेश कुशवाह के रूप में की थी. वह जमीन की भी खरीद-बिक्री करता था. जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी. हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बदरवास पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि तीनों आरोपियों ने इंजिनियर की हत्या लूट के उद्देश्य से की थी.
हाईवे पर लूट का बनाया प्लान
कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि "तीनों आरोपी पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किडनैपिंग की प्लानिंग की थी. जिसमें अकेले कार चला रहे व्यक्तियों को लिफ्ट के बहाने रोकने और लूट करने का प्लान बनाया. तीनों आरोपी रविवार को पाटई गांव के गुरुद्वारा पर बाइक से पहुंचे और लिफ्ट मांगने लगे. इसके लिए एक युवक सड़क पर कुछ दूर पीछे खड़ा होकर अपने साथियों को कार में मौजूद लोगों की संख्या बताता था, जिसमें सिंगल व्यक्ति होता उसे आगे दो लोग रोककर लिफ्ट मांगते थे.
लूट के दौरान कर दी हत्या
मृतक संजेश रविवार को अपने घर से बदरवास में जमीन नपवाने निकला था. सड़क पर खड़ा विवेक उर्फ राम अवतार ने संजेश को गाड़ी में अकेला देख अपने साथियों को जानकारी दे दी. जिसके बाद अभिषेक उर्फ भूरा और अभिषेक रघुवंशी ने संजेश से लिफ्ट लिया और पीछे के सीट पर बैठ गए. कुछ देर बाद उकावल का रहने वाला अभिषेक रघुवंशी ने संजेश पर पिस्टल तान दी और उसे पीछे की सीट में बैठने के निर्देश दिए. संजेश ने बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर कार से उतरने के बाद भागने का प्रयास किया तो अभिषेक ने पीछे से गोली मार दी. इसके बाद संजेश की कार बामौर गांव में छोड़कर दोनों फरार हो गए. इस घटना में संजेश की गोली लगने से मौत हो गई.
तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा