मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में भोजन के बाद 100 से अधिक लोग बीमार, परिवार को इस बात की आशंका

शिवपुरी में एक शादी समारोह में शामिल 100 से ज्यादा लोग खाना खाते ही उल्टी-दस्त और बुखार के शिकार हो गए.

Shivpuri poisonous food
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 4:35 PM IST

शिवपुरी: देहात थाना क्षेत्र पुरानी शिवपुरी से ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में शादी थी, जहां शादी में शामिल 100 से अधिक मेहमान समेत परिजन अचानक बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि लोग उल्टी, दस्त और बुखार के शिकार हुए हैं. ज्यादातर पीड़ितों का इलाज अस्पताल में जारी है.

मिलावटी खोया या पनीर होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी निवासी अतीक के बेटी की शादी शनिवार को एक होटल में आयोजित की गई थी. इस शादी में पड़ोस के मेहमान समेत दूर के भी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी में करैरा, झांसी सहित कई अन्य जगहों के मेहमानों ने शिरकत की थी. परिवार के मुताबिक जिन लोगों ने शनिवार को इस शादी में खाना खाया था, उनमें से ज्यादातर लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. पहले लोगों को इस बात का शक नहीं हुआ कि शादी में खाना खाने से तबीयत बिगड़ी है. जब रविवार की शाम तक एक प्राइवेट अस्पताल में अपने-अपने मरीजों को लेकर लोगों ने पहुंचना शुरू किया तब इस बात का अंदाजा हुआ कि शादी में खाना खाने वाले लोग ही सिर्फ उल्टी, दस्त और बुखार का शिकार हुए हैं.

शादी में खाने से 100 से अधिक लोगों को हुआ उल्टी-दस्त और बुखार (ETV Bharat)

प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है इलाज

एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती तबरेज कुरैशी ने बताया, " शादी समारोह में खाना खाने के बाद हमारे रिश्तेदारों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने लगा. सिर्फ शिवपुरी ही नहीं बल्कि झांसी, करैरा अन्य जगहों से शादी में आए मेहमानों की भी तबीयत खराब होने की खबर मिली है. वे सभी इलाज करा रहे हैं. करीब सौ से ज्यादा जानने वाले और रिश्तेदार शादी में खाना खाने से उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हुए हैं. मुझे लगता है कि खाने में मिलावटी पनीर या मिलावटी खोया का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से हमारे लोग बीमार हुए हैं."

इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ऋषेश्वरका कहना हैं, " आपकी ओर से मामला संज्ञान में लाया गया है. तत्काल मामले की पड़ताल के लिए टीम भेजकर जांच कराई जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details