शिवपुरी: देहात थाना क्षेत्र पुरानी शिवपुरी से ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में शादी थी, जहां शादी में शामिल 100 से अधिक मेहमान समेत परिजन अचानक बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि लोग उल्टी, दस्त और बुखार के शिकार हुए हैं. ज्यादातर पीड़ितों का इलाज अस्पताल में जारी है.
मिलावटी खोया या पनीर होने की आशंका
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी निवासी अतीक के बेटी की शादी शनिवार को एक होटल में आयोजित की गई थी. इस शादी में पड़ोस के मेहमान समेत दूर के भी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी में करैरा, झांसी सहित कई अन्य जगहों के मेहमानों ने शिरकत की थी. परिवार के मुताबिक जिन लोगों ने शनिवार को इस शादी में खाना खाया था, उनमें से ज्यादातर लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. पहले लोगों को इस बात का शक नहीं हुआ कि शादी में खाना खाने से तबीयत बिगड़ी है. जब रविवार की शाम तक एक प्राइवेट अस्पताल में अपने-अपने मरीजों को लेकर लोगों ने पहुंचना शुरू किया तब इस बात का अंदाजा हुआ कि शादी में खाना खाने वाले लोग ही सिर्फ उल्टी, दस्त और बुखार का शिकार हुए हैं.
- होटल में सौंफ और मिश्री खाने से खराब हुई तबीयत, कारण जान पकड़ लेगें माथा
- बिना हाथ गोवा में तैरकर नापी गहराई, रतलाम के अब्दुल ने जीता गोल्ड, पर लौटना पड़ा घर