शिवपुरी। भाजपा ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी बीच ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया शनिवार को पिछोर विधानसभा के खनियाधाना में पहुंचे. जहां चंद्रशेखर सभागार मैदान में युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने महाआर्यमन सिंधिया का जोरदार स्वागत किया.
पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मांगे वोट
कार्यक्रम में महाआर्यमन सिंधिया के साथ पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि ''मैं अपने दिल से युवाओं के साथ चर्चा करने की सोच कर आया हूं. इस बार के चुनाव पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव है और इस देश में 50 प्रतिशत युवा हैं और युवा देश की धड़कन होते हैं. वही देश को आगे ले जाते हैं. हम सभी युवा भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को आगे ले जाएंगे. इसके लिए हमें प्रधानमंत्री के हाथ और मजबूत करने होंगे''. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के द्वारा दी गई योजनाओं की सौगातों को युवाओं के बीच रखा और उनके लिए वोट मांगे.
नरेंद्र मोदी को बताया हनुमान