शिवपुरी: मध्य प्रदेश को अजब और गजब का जो तमगा मिला है, वह यूं ही नहीं है. प्रदेश से कई ऐसे किस्से-कहानियां और खबरें सुनने मिलती है. जो मध्य प्रदेश को अजब और गजब बनाती है. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. देश और प्रदेश से शराबबंदी की मांग तो आपने खूब सुनी होगी. जिसके लिए आम लोगों सहित नेताओं ने खूब प्रदर्शन किए, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से मजदूर की अलग ही डिमांड सामने आई है. मजदूर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शराब के दाम कम करने की मांग की है.
सिंधिया की जनसुनवाई में अनोखा आवेदन
दरअसल, शिवपुरी जिले की कोलारस कस्बे के जगतपुर रेस्ट हाऊस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सोमवार शाम से रात तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी आवेदक से खुद आवेदन लिए थे और उनका निराकरण करने की भी बात कही थी. इस जनसुनवाई में लगभग 2000 हजार आवदेन प्राप्त हुए थे. जहां 500 से अधिक आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया था.
शिवपुरी में मजदूर की गजब डिमांड (ETV Bharat) इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में एक अनोखा आवेदन भी आया. जिसमें कोई समस्या ना कोई बीमारी न होकर बल्कि शराब सस्ता करने की मांग की थी. आवेदन में लिखा था कि "शराब सस्ती कर दो और दे दो मजदूरों को राहत'. इस आवेदन अब सुर्खियां बन गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शिवपुरी में मजदूर की अनोखी मांग (ETV Bharat) मजदूर ने की शराब सस्ती कराने की मांग
बता दें अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी-गुना में सुनवाई के लिए जनता दरबार लगा रहे हैं. इस जनता दरबार में सैकड़ों आवेदन आए, लेकिन एक आवेदन चर्चा का विषय बन गया. यह आवेदन कोलारस के रहने वाले नन्हे यादव ने लिखा है. जिसमें उन्होंने सिंधिया से शराब की कीमत कम करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
मजदूर ने शराब सस्ती कराने की मांग (ETV Bharat) कोलारस के नन्हे यादव ने सिंधिया की जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि "मजदूर ₹400 दिहाड़ी पर काम करता है. ऐसे में उसकी शराब की लत उसके पैसे खर्च करवा देती है. वह अपने बच्चों और परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाता.
मजदूर का बयान, 'महाराज' सस्ती करा सकते हैं शराब
इस बात का हवाला देते हुए नन्हे ने शराब सस्ती करने की गुहार लगाई. नन्हे यादव का तो यह भी कहना है कि "हमारे महाराज भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, वह हमारी मांग जरूर सुनेंगे और शराब के दाम कम कराएंगे. जैसे उन्होंने कोलारस में ग्वालियर से गुना तक रेल की पटरियां डलवाई, वैसे ही हमारे लिए शराब सस्ती भी करा दें "