शिवपुरी: कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-झांसी हाईवे पर 5 वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. गनीमत रही की किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण घने कोहरे की वजह से रास्ता साफ दिखाई न देना बताया जा रहा है.
शिवपुरी में एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, देखिए हादसे की भयावह तस्वीरें - SHIVPURI 5 VEHICLES COLLIDED
शिवपुरी में कोटा-झांसी हाइवे पर 5 वाहन आपस में टकराए. यह हादसा घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से हुआ.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 11, 2025, 5:07 PM IST
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ था. विजिबिलिटी करीब 30 से 50 मीटर की ही थी. शनिवार सुबह करीब 8 बजे मुर्गियों का चारा लदा एक ट्रक झांसी-कोटा हाईवे से झांसी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अमोला घाटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर वह पलट गया. उसपर लदी बोरियां रोड पर गिर गईं. जिसकी वजह से पीछे से आ रही एक बस, एक ट्रक और एक कार आपस में टकरा गई. बताया जा रहा है कि 2 गाड़ियां और भी टकराई थीॆ, लेकिन वे मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं.
- कॉलेज बस को ट्रक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर, 1 छात्र की मौत 2 गंभीर, कई स्टूडेंट्स घायल
- एक्सीडेंट रोकने चौराहे पर सजा दी कार, देखने के लिए थम जाते हैं वाहनों के पहिए
कोहरे में ड्राइव करते समय रखें खास ध्यान
राहगीरों ने घटना की सूचना सुरवाया पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा. इसके बाद जैसे-तैसे एक लेन को खाली कराकर आवागमन शुरू कराया. कुछ देर बाद क्रेन की मदद से सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया. कोहरे में रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी हो तभी कोहरे में गाड़ी लेकर निकलें और उसकी रफ्तार धीमी रखें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में गाड़ी को ब्रेक लगाकर रोका जा सके.