शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के बगेदरी गांव के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ युवक एक डीजे वाहन के पीछे डांस कर रहे हैं और जश्न में कट्टे हाथ में लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेटी की खुशी में लहराए हथियार
दावा किया जा रहा है कि करैरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ. जब बेटी हॉस्पिटल से घर आई तो उसके स्वागत के लिए डीजे के साथ रैली निकाली गई. इस डीजे के पीछे नाचते हुए कुछ युवकों ने अवैध कट्टे लहराए और हवाई फायरिंग भी की. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने कहा, " वायरल फोटो और वीडियो की जांच की जा रही है. वायरल फोटो और वीडियो किस गांव का है, किस आयोजन में हथियार लहराए गए हैं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है."
ये भी पढ़ें |