शिवपुरी: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में लगातार 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र के सभी नदी नालों में बहाव तेज हो गया है. मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इधर तेज बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है.
नाले में बहा वाहन, बाल-बाल बचे 4 लोग
टेंट का सामान ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव में तेज बहती नाले को पार करते समय रपटे से बह गया. पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया. लोडिंग में सवार 4 लोगों ने लोडिंग पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित नाले से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि वाहन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट ले जा रहा था.
सिंधिया का 3 दिवसीय दौरा रद्द
क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कॉलोनी का उद्घाटन करना था. इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र में 3 दिवसीय दौरे की योजना थी. लेकिन भारी बारिश को देखते हुए दौरे को रद्द कर दिया गया है.
रपटा पार करते समय 2 युवक बहे
कोलारस थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कोलारस नगर की रामलीला मैदान की गुंजारी नदी में तेज बाढ़ है. इस दौरान रपटे को पार करते समय 2 युवक पुनिया जाटव और राकेश कुशवाह नदी के तेज बहाव में फंस गए थे. इनमें से एक युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रस्सी से उन्हें बाहर निकाला गया.