शिवपुरी: कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वासा गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार को पकौड़े खाना महंगा पड़ गया. पकौड़े खाने से परिवार के करीब 6 सदस्यों की एकाएक तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें रविवार की देर शाम ईसागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अशोकनगर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है.
शिवपुरी में पकौड़ों ने दिया एक परिवार को 'धोखा', सभी 6 लोग पहुंचे अस्पताल - SHIVPURI FOOD POISONING
मड़वासा गांव में एक परिवार के सभी सदस्यों का पकौड़े खाने के बाद हाजमा खराब हो गया. 6 सदस्य जिला अस्पताल में भर्ती.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 16, 2024, 4:15 PM IST
बृजभान सिंह पुत्र खुमान सिंह परिहार उम्र (55) वर्ष निवासी मडवासा ने बताया कि "रविवार को घर पर पकौड़े बनाये गए थे. यह पकौड़े बृजभान सिंह उनकी पत्नी किरण बाई (50), बेटा राजपाल सिंह (32), बहु सीमा बाई (30) और पोती खुशी (11), पोता शाहिल (8) ने खा लिए थे. इसके बाद परिवार के सभी 6 सदस्यों को उल्टी दस्त होने लगे. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई.
- डॉक्टरों ने पेट दर्द होने पर 3 साल के बच्चे को दी सैंपल की दवा, रिएक्शन से बिगड़ी तबीयत, परिजन का हंगामा
- इंदौर में 5 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत, खान-पान और गंदे पानी की हो रही जांच
जिला अस्पताल में इलाज जारी
पड़ोसियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे तुरंत उनके घर पहुंच गये और देखा की सभी लोगों की हालत बहुत खराब है. इसके बाद पड़ोसियों ने सभी लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से ईसागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू किया. बता दें कि अस्पताल पहुंचने से पहले बृजभान और उनकी पत्नी लीला बाई बेहोश हो गए. वहीं जब हालत में सुधार नहीं होता दिखा, तो डॉक्टर ने उन सभी लोगों को जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया. जहां उनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, बृजभान की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है.