शिवपुरी।पूरे प्रदेश की भांति ही खाद की किल्लत शिवपुरी जिले में भी होने लगी है. गेहूं, चना सहित अन्य फसलों की तैयारियों में किसान जुटे हैं. किसानों को फसल की बुवाई के लिए सबसे पहले खाद की जररूत है, पर यहां किसानों को खाद के लिए दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदरवास के खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने पहुंच रहे अन्नदाताओं को परेशानियों के साथ भारी गंदगी और उससे फैली बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है.
गंदगी और बदबू के बीच खाद के लिए लाइनें
बदरवास कस्बे के अनाज मंडी रोड पर स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर खाद का इंतजार करने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था तो बहुत दूर की बात है. पेयजल तो दूर-दूर तक नहीं दिखेगा. सुबह से देर शाम तक किसान खाद पाने के लिए लंबी कतारें लगाने को मजबूर हैं. यहां खाद वितरण केंद्र प्रबंधन ने परिसर में फैली गंदगी को हटवाना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में किसान गंदगी के बीच लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करने मजबूर हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |