शिवपुरी।बदरवास तहसील अंतर्गत ग्राम एजवारा के पावर हाउस पर किसानों ने रविवार दोपहर को घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से परेशान हैं. पावर हाउस पर पहुंचे करीब 50 किसानों ने नारेबाजी की. क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर, एसडीएम को संबोधित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें कम से कम 10 घंटे बिजली की मांग की गई.
सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से फसलों पर खतरा
किसानों का कहना है कि इस समय फसलों की सिंचाई का समय चल रहा है. लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पिछले 20 दिन से दिनभर में सिर्फ 3 से 4 घंटे बिजली दी जा रही है. इस कारण 4 दिन में भी एक बीघा फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. फसलें खराब होने का खतरा मंडराने लगा है. विद्युत कंपनी के इसी रवैये के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है. किसानों का कहना है कि खतौरा, इंदार, लुकवासा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, लेकिन उनके गांव में जानबूझ कर बिजली काटी जा रही है. किसानों की मांग है कि उन्हें रोजाना एक साथ पूरे 10 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाए. इसके अलावा जिस समय क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जाए, उस समय किसी भी विद्युतकर्मी को लाइन पर काम करने का परमिट जारी न किया जाए.
ये खबरें भी पढ़ें... |