रीवा: डभौरा पुलिस ने बुधवार को डेढ़ साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद एक फैक्ट्री में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. जिस कंपनी में दुष्कर्म का आरोपी काम करता था, उसी कंपनी में पुलिस भी काम करने लगी. 4 दिन आरोपी के साथ एक ही कंपनी में काम करने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर लिया. सही पहचान होने के बाद आरोपी को पुलिस ने कंपनी से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने खोजा नया तरीका
दरअसल, डभौरा थाना में करीब डेढ़ साल पहले सत्यम यादव के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस किया था. केस की जानकारी मिलने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. बीते दिनों पुलिस को खुफिया सूचना मिली की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे की एक फैक्ट्री में कर्मचारी है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर पुणे आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो गई.
पुलिस टीम ने पुणे की फैक्ट्री की नौकरी
पुणे पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने जिस कंपनी में आरोपी के काम करने की जानकारी मिली थी. उसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया. पुलिस ने कंपनी में 4 दिनों तक काम किया. उसके बाद दुष्कर्म के आरोपी की पहचान हो गई. वहीं से पुलिस ने अपना भेस बदल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का मामला, महिला ने की आईजी से शिकायत, मामला दर्ज
- ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म व मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
पुलिस ने क्या कहा?
दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एडिशनल एसपी विवेक लाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया 'आरोपी को डभौरा पुलिस की टीम ने पुणे की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 दिनों तक कंपनी में काम किया है. इसी दौरान दुष्कर्म के मामले में फफर युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को रीवा लाया है, अभी उससे पूछताछ जारी है.