शिवपुरी: जिले की खनियाधाना थाना क्षेत्र के अंतगर्त नई बस्ती में संचालित एक पंचर की दुकान पर रखे पेट्रोल की कट्टी में एक व्यक्ति ने आग लगा दी. दरअसल, पेट्रोल डलवाने को लेकर दुकानदार और बाइक चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे भड़के बाइक चालक ने पेट्रोल की कट्टी में माचिस की तीली डालकर आग लगा दी. वहीं दुकान में पेट्रोल की कट्टी के पास में खड़ा 14 वर्षीय बालक आग की चपेट में आकर झुलस गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं खनियाधाना पुलिस ने दुकानदार सहित बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बाइक चालक ने लगाई आग
भोगनीपुर जिला कानपुर निवासी मंगल सिंह नायक(झुलसे बालक के पिता) ने बताया कि "शिवपुरी जिले खनियाधाना में रहकर फेरी लगाकर गांव-गांव जाकर मनिहारी का काम करता हूं. शनिवार की शाम को हमारी बाइक पंचर हो गई थी. बाइक की पंचर जुड़वाने के लिए मेरा बेटा सुमित (14) पास की पंचर की दुकान पर गया हुआ था. उसी समय दुकान पर पेट्रोल भराने एक बाइक चालक आया हुआ था. बाइक चालक का पेट्रोल डलवाने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद दोनों के बीच बढ़ गया और बाइक चालक ने माचिस की काडी जलाकर पेट्रोल की कट्टी में डालकर आग लगा दी."
यहां पढ़ें... |