मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल - एमपी में पुलिस पर हमला

Shivpuri attack mp police : शिवपुरी के एक गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई और दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों में महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Shivpuri attack on mp police
शिवपुरी जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:32 PM IST

शिवपुरी जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

शिवपुरी।जिले के मायापुर क्षेत्र के बनियानी गांव में पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की. पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों में महिलाए भी शामिल थीं. इस दौरान कुल्हाड़ी के हमले से एक एएसआई, एक आरक्षक सहित पुलिस वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मायापुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और ह्त्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया है. हमला करने के बाद ग्रामीण अपने घरों में ताला डालकर गांव से फरार हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत निपटाने गई थी पुलिस

पुलिस के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव के रहने वाले राजेन्द्र लोधी ने पुलिस कार्यप्रणाली से परेशान होकर शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी. इधर, सीएम हेल्पलाइन में राजेंद्र लोधी द्वारा दर्ज शिकायत के निपटारे के लिए मायापुर थाना पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने के लिए एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुलिस वाहन का चालाक क्षेत्रपाल यादव बनियानी गांव में सुबह 11 बजे पहुंचे. जहां पुलिस वाहन को राजेन्द्र लोधी के घर के पास रोका गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांव में सन्नाटा, आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश

हमले में घायल आरक्षक चन्द्रभान सिंह के अनुसार सभी राजेन्द्र लोधी के घर पहुंचे थे. जहां एएसआई ने राजेन्द्र से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत की जांच करना है. लेकिन राजेंद्र भड़क गया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान राजेंद्र का भाई आनंद लोधी, सचेन्द्र लोधी, राजेन्द्र की पत्नी जयंती लोधी, अवस्थाबाई लोधी और 3-4 अन्य लोग भी मौके पर आ गए. कुछ के हाथों में कुल्हाड़ी थी तो कुछ लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे. सभी ने मिलकर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस मामले में थाना प्रभारी मायापुर ओपी आर्य का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details