शिवपुरी।जिले के मायापुर क्षेत्र के बनियानी गांव में पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की. पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों में महिलाए भी शामिल थीं. इस दौरान कुल्हाड़ी के हमले से एक एएसआई, एक आरक्षक सहित पुलिस वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मायापुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और ह्त्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया है. हमला करने के बाद ग्रामीण अपने घरों में ताला डालकर गांव से फरार हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत निपटाने गई थी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव के रहने वाले राजेन्द्र लोधी ने पुलिस कार्यप्रणाली से परेशान होकर शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी. इधर, सीएम हेल्पलाइन में राजेंद्र लोधी द्वारा दर्ज शिकायत के निपटारे के लिए मायापुर थाना पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने के लिए एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुलिस वाहन का चालाक क्षेत्रपाल यादव बनियानी गांव में सुबह 11 बजे पहुंचे. जहां पुलिस वाहन को राजेन्द्र लोधी के घर के पास रोका गया.