शिवपुरी।शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में किसान बाल-बाल बचा. किसान ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि एक मगरमच्छ खेत में चल रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल फोन से अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में किसान लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए.
मगरमच्छ ने हमला किया तो किसान उछलकर भागा
इस दौरान ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने इस दौरान मगरमच्छ को तारों में जकड़कर रखा. ग्रामीणों के अनुसार ग्राम गणेशखेड़ा निवासी लखन लोधी गुरुवार सुबह 10 बजे अपने खेत में सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान खेत में छिपे बैठे करीब 7 फीट लंबे मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर दिया. समय रहते किसान ने मगरमच्छ को देख लिया और वह फुर्ती से पीछे हट गया. लखन ने मामले की जानकारी आसपास के किसानों को दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |