मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरे गांव को सजा क्यों? कुछ लोगों ने बिल नहीं भरा तो काट दी पूरे गांव की बिजली, कांग्रेस विधायक भड़के - SHIVPURI ENTIRE VILLAGE POWER CUT

शिवपुरी के कई गांवों की बिजली कटने पर पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर भड़के, प्रदर्शन की दी चेतावनी.

SHIVPURI POWER CUT ENTIRE VILLAGE
पूरे गांव की बिजली कटने पर भड़के कांग्रेस विधायक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 12:38 PM IST

शिवपुरी: जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली काटे जाने से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा भड़क गए. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सख्त चेतावनी दे डाली. विधायक कैलाश कुशवाहा ने कहा, "अगर निर्दोष किसानों की जल्द से जल्द बिजली बहाल नहीं हुई, तो मैं किसानों के साथ सड़क पर उतरूंगा और इसके जिम्मेदार प्रभारी मंत्री होंगे.

ऊर्जा मंत्री पर भड़के कांग्रेस विधायक

दरअसल, मामला यह है कि बिजली विभाग ने बिजली बिल नहीं भरने पर कई गांवों के विद्युत कनेक्शन काट दिए है. जिसके चलते ग्रामीणों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब इस मामले की जानकारी पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को लगी, तो उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. साथ ही पोहरी विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से बिजली व्यवस्था को सुधारने की गुहार लगाई है.

विधायक कैलाश कुशवाह ने दी आंदोलन की चेतवानी (ETV Bharat)

पूरे गांव को सजा क्यों?

विधायक कैलाश कुशवाहा ने वीडियो संदेश में कहा, "चंद किसानों ने बिजली का बिल नहीं भरा, तो इसकी सजा हमारे पूरे ग्रामवासियों को क्यों दी जा रही है?. अगर हमारे शिवपुरी जिले का यह हाल है, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल हो रहा होगा. अभी प्रदेश में बच्चों की बोर्ड परीक्षा चल रही है और आपके विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है, ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ाई कर पाएंगे.?'' उन्होंने आगे कहा, '' सिर्फ उन किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाएं, जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरा है. इसकी सजा पूरे गांव वालों को ना दी जाए.''

बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ऊर्जा मंत्री पर नाराजगी जताते हुए विधायक कैलाश कुशवाहा ने कहा, "जो किसान बिल समय पर जमा कर रहे हैं, उनकी बिजली जल्द चालू करें. अगर यह समस्या जल्द से जल्द दूर नहीं हुई, तो मुझे किसानों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी. बोर्ड परीक्षा के समय इस तरह पूरे गांव की बिजली काटना कहां से सही है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बच्चे अंधेरे में पढ़ने को मजबूर है.

पोहरी विधानसभा के इन गांव में नहीं है लाइट

विधायक कुशवाह ने बताया, '' विधानसभा के बमरा, देवपुर, कांकर, सतनवाड़ा, बरखेड़ा, बारा आदि ग्रामों में बिजली कटौती के साथ कई हिस्सों में तो लाइट पूरी तरह से बंद है. ऐसे में गांव के लोगों सहित बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को काफी परेशानी आ रही है.

विधायक ने कहा, '' मेरी विधानसभा के कई गांव में बिजली की भारी समस्या है. कई जगह बिजली कटौती हो रही है, तो कुछ हिस्सों में तो लाइट पूरी तरह से गुल है. मैंने मंत्री से गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने बिल जमा नहीं किया, उनकी लाइट काटो, पूरे गांव के लोगों को परेशान करना गलत है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details