शिवपुरी: कोलारस थाना पुलिस ने 4 साल पुराने सहकारी बैंक घोटाला मामले में बुधवार को 2 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेजा गया. पुलिस इस मामले में पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सहकारी बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीओपी विजय यादव ने बताया, ''वर्ष 2021 में सहकारी बैंक घोटाले के मामले में कोलारस थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी राकेश पाराशर व उसका एक भाई है, जिनको पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद धीरे-धीरे इसमें 7 आरोपी और बने. उनमें से 2 आरोपी धन सिंह और रीना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इन दोनों आरोपियों के बैंक खातों में भी घोटाले का पैसा गया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.''
ये भी पढ़ें: |