शिवपुरी: देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को कक्षा 10वीं के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. यह छात्र घर से स्कूटी लेकर स्कूल के लिए निकला हुआ था. घायल अवस्था में सड़क से लगे खेत में छात्र राहगीरों को मिला जिसके बाद इसे तत्काल उपचार के लिए ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने घोड़ा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया.
10वीं के छात्र की हत्या
मृतक छात्र का नाम मिलन धाकड़ है. बसंत बिहार कॉलोनी निवासी मिलन शिवपुरी शहर के विद्यापीठ स्कूल का छात्र था. मिलन मंगलवार सुबह 7 बजे अपनी स्कूटी से स्कूल के लिए गया था, लेकिन 8 बजे वह घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते में कन्हैया राजपूत के खेत में घायल अवस्था में दिखाई दिया था. मौके पर मौजूद एक ऑटो चालक की सहायता से लोग घायल छात्र को स्कूल लेकर पहुंचे और शिक्षकों को जानकारी दी. ऑटो चालक लल्लू रावत ने बताया कि इस दौरान शिक्षक ने उस छात्र को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी लोग घायल छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
बाद में स्कूल के शिक्षक प्रयाग नारायण शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा मदद न करने पर भड़के लोगों ने शिक्षक के साथ धक्कामुक्की कर दी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. इसके बाद मृतक छात्र के घर वालों ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग करते हुए घोड़ा चौराहा पर जाम लगा दिया. फिर देहात पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज किया तब कहीं जाकर परिजन सड़क से हटने को राजी हुए. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.