उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले, लाल स्याही से लिख लो अधिकारियों का नाम, सरकार आने पर लिया जाएगा हिसाब...

Shivpal Yadav threat: शिवपाल यादव ने योगी सरकार के अफसरों को धमकी देते हुए कहा, कि हमारी सरकार आने पर हिसाब किताब लिया जायेगा.

Etv Bharat
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. शोभावती वर्मा सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं. नामांकन के बाद सपा सांसद ने जिला प्रशासन पर प्रधानों को धमकाने का आरोप लगाया.


शोभावती वर्मा के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जहां भाजपा पर जमकर निशाना साधा, वहीं जिला प्रशासन को भी सख्त हिदायत दी. शिवपाल यादव ने कहा, कि प्रशासन निष्पक्ष और ईमानदारी से काम करें. चुनाव आयोग का भी निर्देश है, कि प्रशासन निष्पक्ष रहे. कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, कि जो अधिकारी ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं. आप लोग उनका नाम लाल स्याही से लिख लो. हमारी सरकार आने पर उनसे हिसाब लिया लायेगा. यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्थ हो चुकी है.

शिवपाल यादव ने मंच से योगी सरकार के अधिकारियों को दी धमकी (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-वाराणसी में स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता


शिवपाल यादव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार कहती कुछ और है, और करती कुछ और है. बताओ इतनी झूठी सरकार कोई हो सकती है? भाजपा दुनिया की सबसे बईमान सरकार है. राम राज्य की बात करते है. भाजपा की सरकार में मंहगाई, बेईमानी, और भ्रष्टाचार है.भाजपा की सरकार को 8 साल पूरे हो चुके है, लेकिन इनका एक भी ऐसा काम नहीं है, जिसकी तारीफ की जाए. कटेहरी की जनता इस चुनाव में भी भाजपा को ही हराएगी.


यह भी पढ़े-शिवपाल यादव ने कहा ; महाराज जी जो कह रहे वह न देश हित में हैं न ही समाज हित में - Senior SP leader Shivpal Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details