बदायूं :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चुनाव में बाधा पहुंचाने की की शिकायत की. आरोप लगाया कि सत्ता के इशारे पर कुछ नौकरशाह चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. साथ ही उनका डेलिगेशन दिल्ली तथा लखनऊ में चुनाव आयोग से मिलकर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की गुजारिश करेगा. शिवपाल के पीआर सेल ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी से अपने कार्यकर्ता को छोड़ने के लिए कह रहे हैं.
बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव को संदेह है कि सत्ताधारी लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, इसको लेकर वह पूर्व में भी जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत कर चुके हैं. रविवार को दूसरी बार वह सपा जिला अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि सत्ता के दबाव में प्रशासनिक मशीनरी के कुछ लोग चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.
शिवपाल ने कहा कि कई प्रधानों को जो चुनाव लड़ा रहे थे, उनको पुलिस ने पकड़ कर बंद कर दिया. लगभग 40 लोगों को पुलिस ने उठा लिया है. शिवपाल ने अपनी शिकायत में कई प्रभारी निरीक्षकों के नाम लेकर आरोप लगाया कि यह चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. प्रधानों से और वोटरों से कहा जा रहा है कि तुम चुनाव नहीं लाड़ाओगे, एजेंट नहीं बनाओगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने रात को 2 बजे एसएसपी से भी की, क्योंकि कोई भी थाना प्रभारी उनका फोन नहीं उठा रहा था. दावा किया कि तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने जा रहा है. कहा कि हम चुनाव में किसी भी कीमत पर गड़बड़ी नहीं होने देंगे. मीडिया को भी अपने साथ रखेंगे.