इटावा: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और सभी दस सीटों पर विजय हासिल करने का दावा किया है. नीट परीक्षा को लेकर कहा कि जांच में सरकार देरी कर रही है. जब पेपर लीक हुआ था, तभी जांच करा कर दंडित किया जाना चाहिए था. कहा कि भाजपा की सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. बताया कि अखिलेश यादव की करहल सीट पर प्रत्याशी की जल्द घोषणा होगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आईटीआई चौराहा के पास एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव की तरह यूपी में विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. साथ ही सभी 10 सीटों को जीत कर रिकॉर्ड भी बनाएगा. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को यूपी में मिली कामयाबी से समाजवादी पार्टी और सहयोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. कहा कि यह उत्साह आने वाले दिनों में यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर भी व्यापक पैमाने पर नजर आएगा.