बुरहानपुर।इस चिलचिलाती गर्मी में भी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित शिवाबाबा और जगदंबा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों का कहना है कि, उन्हें बाबा और माता कि भक्ति के आगे इस गर्मी का तनिक भी एहसास नहीं हो रहा है. भक्त लगातार भारी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
गर्मी पर भक्तों की आस्था भारी
एमपी के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है. लोग जहां इस गर्मी में घर से निकलने में कतरा रहे हैं वहीं बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके, धुलकोट के गंभीरपुरा गांव में भक्तों की भीड़ लगी हैं. भक्तों की यह भीड़ सुक्ता नदी के किनारे स्थित निमाड़ अंचल के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में शुमार श्री शिवबाबा और मां जगदंबा देवी के मंदिर में उमड़ रही है. 42 से 44 डिग्री तापमान में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त इस चिलचिलाती धूप में ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी सहित अन्य वाहनों से मंदिर तक पहुंच रहे हैं. भक्तों का कहना है कि, "यह तो शिवबाबा और जगदंबा देवी का आशिर्वाद है. हमें तो पूरे रास्ते कहीं भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ."
यह भी पढ़ें: |