मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी पर भारी आस्था, निमाड़ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में लगा भक्तों का तांता - SHIVBABA TEMPLE BURHANPUR - SHIVBABA TEMPLE BURHANPUR

बुरहानपुर की चिलचिलाती गर्मी में भी जिले में सुक्ता नदी के किनारे स्थित शिवबाबा और मां जगदंबा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महाराष्ट्र सहित आसपास के जिलों से लगातार भक्तों का तांता लगा हुआ है.

SHIVBABA TEMPLE BURHANPUR
बुरहानपुर का शिवबाबा मंदिर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 9:20 PM IST

बुरहानपुर।इस चिलचिलाती गर्मी में भी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित शिवाबाबा और जगदंबा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों का कहना है कि, उन्हें बाबा और माता कि भक्ति के आगे इस गर्मी का तनिक भी एहसास नहीं हो रहा है. भक्त लगातार भारी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

भीषण गर्मी में भी शिवबाबा मंदिर में भक्तों का लगा है तांता (ETV Bharat)

गर्मी पर भक्तों की आस्था भारी

एमपी के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है. लोग जहां इस गर्मी में घर से निकलने में कतरा रहे हैं वहीं बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके, धुलकोट के गंभीरपुरा गांव में भक्तों की भीड़ लगी हैं. भक्तों की यह भीड़ सुक्ता नदी के किनारे स्थित निमाड़ अंचल के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में शुमार श्री शिवबाबा और मां जगदंबा देवी के मंदिर में उमड़ रही है. 42 से 44 डिग्री तापमान में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त इस चिलचिलाती धूप में ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी सहित अन्य वाहनों से मंदिर तक पहुंच रहे हैं. भक्तों का कहना है कि, "यह तो शिवबाबा और जगदंबा देवी का आशिर्वाद है. हमें तो पूरे रास्ते कहीं भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ."

गाड़ियों में भर-भर कर आ रहे हैं श्रद्धालु (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

उज्जैन में भक्तों के साथ नहीं होगी ठगी, अवैध होटल्स और होम स्टे पर प्रशासन की कार्रवाई

एक ऐसा मंदिर जो आकाशीय बिजली को अपनी तरफ करता है आकर्षित, जानिए अनूपपुर के गाज मंदिर का इतिहास

भक्तों की उमड़ रही है भीड़ (ETV Bharat)

महाराष्ट्र तक से आ रहे हैं श्रद्धालु

आमतौर पर श्री शिवाबाबा और मां जगदंबा देवी मेले का आयोजन जनवरी और फरवरी के महीने में होता है, लेकिन मेले के बाद अप्रैल, मई और जून महीने में अब ज्यादा दर्शनार्थी, दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. तपती धूप, झुलसा देनी वाली गर्मी का असर दर्शनार्थियों पर नहीं पड़ रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि, यहां पर जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है, इसलिए यहां पर मेला खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहता है. यहां पहुंचने वाले भक्तों में खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और महाराष्ट्र के भक्त ज्यादा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details