हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी को फिर से फतह करेगी हिसार की शिवांगी, 26 जनवरी को लहराएगी तिरंगा - SHIVANGI AT MOUNT KOJISKO

हिसार की बेटी शिवांगी पाठक 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी माउंट कोजिसको को फतह करेगी.

SHIVANGI AT MOUNT KOJISKO
माउंट कोजिसको पर शिवांगी पाठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 11:02 PM IST

हिसार: हरियाणा की बेटियां नित नए कारनामे दिखाकर दुनिया को हैरान कर रही हैं. हिसार की शिवांगी पाठक ने भी ऐसा ही वाकया सेट किया है. शिवांगी एक बार फिर 26 जनवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी माउंट कोजिसको पर भारत देश का झंडा लहराएगी.

कल से शुरू करेंगी चढ़ाई : शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया कि शिवांगी पाठक 24 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया की चोटी पर जाने के लिए शुरुआत करेंगी. हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक जिसने 16 वर्ष की आयु में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करके वहां भारत की आन बान शांन तिरंगे को फहराकर बेटियों का नाम ऊंचा किया था. उसके बाद उसने साउथ अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो और फिर रूस की माउंट छोटी को फतह किया था.

16 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी शिवांगी (File Photo)

प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हैं शिवांगी : शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया उसका सहयोग ऑस्ट्रेलिया की ही एक ऑर्गेनाइजेशन वैदिक ग्लोबल और ब्राह्मण सभा दे रही है, जो उसे स्पॉन्सर कर रही है. बता दें कि शिवांगी को राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. साथ ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शिवांगी का नाम यंगेस्ट माउंटेनियर के नाम से अंकित है.

प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हैं शिवांगी (File Photo)

ABOUT THE AUTHOR

...view details