मसौढ़ी: देशभर में भारत के वीर सपूतों में से एक और देश के बड़े योद्धा में शामिल छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती मनाई जा रही है. इस बीच अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा मसौढ़ी में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.
दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन: मिली जानकारी के अनुसार, संघ के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर एल्विस सिंह संस्थापक मूलनिवासी संघ शिवाजी राय समेत कई लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
पटना-गया डोभी से गुजरे थे शिवाजी: इस दौरान पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी मुगलों से जब लड़ाई लड़ रहे थे. उस वक्त वे पटना गया डोभी होते हुए ही पगडंडियों के रास्ते से गुजरे थे. आज उनके त्याग और बलिदान न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व भर में उनका नाम है.
हाईवे का नाम बदलने की मांग:ऐसे में आज उनके 394वीं जन्मोत्सव पर पटना गया डोभी हाईवे का नाम बदलकर उनके नाम पर समर्पित किया जाना चाहिए. इसके अलावा बहुत जल्द पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी, जो पटना से गया डोभी तक की होगी. इस दौरान छत्रपति शिवाजी के नाम पर वहां के हाईवे का नाम देने की मांग की जाएगी.
"छत्रपति शिवाजी महाराज आज के युवाओं के लिए एक नए मार्ग प्रशस्त हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब वह मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे तो उनमें एक युवा जोश था. वही जोश आज के युवाओं में दिख रहा है. देश के युवा समाज की तस्वीर को दिशा और दिशा तय कर रहे है." - राजेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायमूर्ति
मंत्री नितिन गडकरी से अपील: इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार चंद्रपुरी ने कहा कि केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से अपील की गई है कि जितने भी सड़के हैं उसका नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर समर्पित किया जाए. बहरहाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू महासचिव नूतन पासवान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े- बिहार विधान परिषद सभागार में शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह,100 IAS-IPS और डॉक्टर सम्मानित