शिमला: कुछ दुखों के जख्म निरंतर रिसते रहते हैं. कहते हैं कि समय हर जख्म को भर देता है, लेकिन मौत का समाचार लाने वाले हादसों की पीड़ा कभी कम नहीं होती. शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर में एक साल पहले भक्तजन महाकाल की आराधना के लिए जुटे थे. अचानक प्रलय के रूप में इतना पानी आया कि सारा इलाका मलबे में दब गया. बीस अनमोल जीवन मलबे के भीतर काल के अंधकार में विलीन हो गए. समरहिल शिव मंदिर हादसे को एक साल हो गया है. वर्ष 2023 में 14 अगस्त की सुबह ये हादसा हुआ था. सावन के आखिरी सोमवार को भक्तजन शिव भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे. भंडारे का आयोजन किया गया था. चहुं ओर भक्ति का वातावरण था, लेकिन किसे मालूम था कि कुछ ही क्षणों में महाकाल का तांडव होगा.
शिव आराधना के लिए जुटी 20 जिंदगियां खत्म
जिस समय क्रुद्ध प्रकृति के कोप का मलबा समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर पर आया, महाकाल की आराधना के लिए जुटे 20 प्राणवान शरीर जड़ हो गए. भारी मलबे में दबे लोगों ने संभवत एकबारगी सोचा होगा कि ईश कृपा से कोई चमत्कार हो जाएगा, लेकिन शिव अपने काल रूप में थे. मलबे में दबे 20 लोगों की करुण और कातर पुकार के साथ हादसे की जगह बाहर व्यथित व विचलित अवस्था में खड़े परिजनों की प्रार्थनाएं भी काम नहीं आई. भारी मलबे में दब चुके 20 इंसानों के प्राण सावन के अंतिम सोमवार को अपने अंतिम सफर पर रवाना हो गए. ठीक दस दिन बाद 24 अगस्त को सर्च ऑपरेशन पूरा हुआ. वैसे ये सर्च ऑपरेशन रेस्क्यू ऑपरेशन होता तो कितना सुखद होता.
दस दिन बाद मिला दादा-पोती का शव
हादसा 14 अगस्त को पेश आया और दस दिन बाद सबसे आखिर में नन्हीं पोती का शव दादा के शव के साथ मिला. साथ ही एक युवक नीरज की प्राण विहीन देह भी मिली. ऑपरेशन पूरा होने पर वहां मौजूद लोगों के मन ने कहा-काश! ये सर्च की जगह रेस्क्यू ऑपरेशन कहलाता. काश! गणित, वकालत, खेल और कारोबार की दुनिया के लोग इस हादसे की भेंट न चढ़ते. काश! मंदिर के पुजारी फिर से शिव की पूजा करवाने के लिए चमत्कारी रूप से सुरक्षित बच जाते. काश! गणित की प्रोफेसर मानसी के गर्भ में पल रही नन्हीं जान मां सहित बच जाती और भविष्य में किसी भी क्षेत्र का चमकता सितारा बनती. काश! प्यारी-प्यारी दो छोटी-छोटी बहनें हंसी-खुशी दादू के साथ वापिस अपने घर लौट पाती.
एचपीयू ने खो दिए गणित के महारथी
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में गणित की पहेलियों को चुटकी में सुलझाने वाले कुछ मेधावी लोग इस हादसे का शिकार हो गए. वे जीवन और मरण की जटिल पहेली सुलझाने से पहले ही इस संसार से विदा हो गए. आजादी से एक दिन पहले 14 अगस्त की सुबह समरहिल शिव मंदिर में आस्था रखने वालों के लिए काली सुबह बनकर आई. गणित के प्रोफेसर पीएल शर्मा अपनी जीवन संगिनी और होनहार बेटे ईश के साथ शिव उपासना के लिए शिव मंदिर पहुंचे थे. शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए हंसी-खुशी शिव मंदिर की तरफ बढ़ रहे पीएल शर्मा को क्या पता था कि महाकाल उनकी जीवन संगिनी चित्रलेखा और जिगर के टुकड़े ईश की जीवन रेखा मिटाने वाले हैं. शर्मा परिवार में पहले घर की लक्ष्मी की पार्थिव देह मिली, फिर उनके पति की और अंत में बेटे का निर्जीव शरीर मलबे से बाहर निकाला गया. एक ही घर से अलग-अलग दिन तीन अर्थियां निकली.
गर्भ में पल रही नन्हीं जान के साथ काल का ग्रास बन गई मां