शिमला:हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. राजधानी शिमला भी इससे अछूता नहीं है. इस पर रोक लगाने के लिएशिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ मुहिम चल रही है. जिसके तहत शिमला पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. शिमला जिले के पंथाघाटी में हरियाणा का एक युवक किराए के कमरे रहकर चिट्टे का कारोबार करता था. जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से धर दबोचा. आरोपी के पास से 9.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
शिमला पुलिस अब तक डेढ दर्जन से अधिक अंतरराज्यीय गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पुलिस के अनुसार स्पेशल सेल शिमला की एक टीम पंथाघाट में अपराध रोकथाम और नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गश्त पर निकली हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा का एक युवक यहां पंथाधाटी में किराए के कमरे में चिट्टे की खरीद-फरोख्त करता है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाई और आरोपी के कमरे में दबिश दी. पुलिस ने आरोपी के कमरे से 9.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान वीरेंद्र सिंह (34 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपी पंजाब के सिरसा जिला के रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना छोटा शिमला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ड्रग पैडलर चाहे जितने मर्जी हथकंडे अपना लें, पुलिस की रडार से बच नहीं सकेंगे. पिछले करीब 15 माह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 500 से अधिक केस दर्ज करके 1000 से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. साथ ही आरोपी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को फ्रीज भी किया है. वहीं, डेढ दर्जन अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. जिला में न तो नशाखोर और न ही ड्रग पैडलर किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें:पालमपुर में फिर हुआ दराट कांड, खूनी जंग में बदला जमीनी विवाद, पूरा परिवार पहुंचा अस्पताल