हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चलती गाड़ी में बाहर लटक कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान, लाइसेंस सस्पेंड - Tourist violating traffic rules

Shimla Police Action on Tourist violating traffic rules: हिमाचल में पर्यटकों के नियमों की उल्लंघन करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी एक महिला पर्यटक को चलती गाड़ी से बाहर निकल कर रील बनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने चालान काटने के साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है.

Shimla Police Action on Tourist violating traffic rules
चलती गाड़ी से बाहर लटकती महिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 11:20 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा हुडदंग मचाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला का है. जहां तेज रफ्तार गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल कर एक महिला पर्यटक रील बना रही है. जिस पर अब पुलिस ने संज्ञान लेते ही गाड़ी के मालिक को चालान ठोका है.

जान जोखिम में डाल रील बना रही थी महिला

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल मशोबरा से ढली की ओर आते हुए एक हरियाणा नंबर की चलती गाड़ी से एक महिला पर्यटक बाहर लटकती हुई नजर आई. इस दौरान गाड़ी भी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, जबकि गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था. गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा एक शख्स गाड़ी की खिड़की से बाहर लटकती महिला की रील बना रहा था. एसपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को पीछे अन्य गाड़ी में सवार एक अन्य शख्स दीपांशु गौतम ने अपने मोबाइल पर कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिस पर संज्ञान लेते हुए शिमला पुलिस ने मामले में गाड़ी के मालिक का चालान काटा है.

"यहां आने वाले सभी पर्यटकों का तहे दिल से स्वागत है, लेकिन शिमला पुलिस किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी. इस तरह गाड़ी से बाहर लटकना नियमों के खिलाफ है. इससे न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में आ जाती है" - संजीव गांधी, एसपी शिमला

ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड

एसपी शिमला ने बताया कि मामले में शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी मालिक का मोटर वाहन एक्ट की धारा- 184 के तहत दो हजार 500 रुपए चालान किया है. इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की गई है. शिमला पुलिस ने लोगों से नियमों के दायरे में रहकर ही घूमने-फिरने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:एक-दो नहीं चिट्टा तस्करों की पूरी 'फौज' चढ़ी सोलन पुलिस के हत्थे, पंजाब का रहने वाला है मुख्य सरगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details