शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के पॉश इलाके रामचंद्र चौक में मच्छी वाली कोठी के समीप सड़क धंस गई है. इससे एक मकान को नुकसान हुआ है. साथ ही कई मकानों को खतरा बन गया है. यहां वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. सड़क का कम से कम 30 मीटर का हिस्सा बुरी तरह से धंस गया है. एक दो मंजिला मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. क्षतिग्रस्त हुए मकान को पहले ही खाली करवा लिया गया था. भूस्खलन के कारण बिजली का एक खंभा भी गिर गया है. इस रास्ते से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के नीचे मकान संजय राय नामक व्यक्ति का है और वो कोलकाता का रहने वाला है. जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. आसपास रहने वाले लोगों में भी भूस्खलन के कारण भय का माहौल है. शिमला में बरसात के इस सीजन में हालांकि पिछले साल की तरह भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन फिर भी नुकसान हो रहा है. बुधवार को ही छोटा शिमला इलाके में सरकारी दफ्तर की छत पर विशालकाय पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि उस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.