शिमला के जाबड़ गावं के दो मंजिला मकान में लगी आग शिमला:हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. गर्मियां अभी शुरू भी नहीं हुई और आग लगने के कई मामले बीते कुछ दिनों में सामने आ गए हैं. ताजा मामले कोटगढ़ के जाबड़ गांव का हैं, जहां कुलदीप मेहता के मकान में आग लग गई. स्थानीय लोग आग बुझाने का काम कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड व स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.
दो मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में लगी आग:जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कोटगढ़ के जाबड़ गांव में जब लोगों ने कुलदीप मेहता के घर में धुंआ उठता देखा तो ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. आग दो मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में लगी है. हवा तेज होने के कारण आग की लपटे तेजी से फैल रही है.
शिमला के जाबड़ गावं के दो मंजिला मकान में लगी आग आग लगने की वजह शार्ट सर्किट:अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर और शर्ट सर्किट है. शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि कोटगढ़ में अग लगने का मामला सामने आया है. भवन में भीषण आग लगी है, उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग ने लोगों से अपील कि है कि गर्मियों के मौसम में सावधानी बरतें. अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें. बिजली के तारों को शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं. अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली, बीड़ी और सिगरेट ना फेंके. इससे भी आग लग सकती है.
ये भी पढ़ें:तीर्थन घाटी के ठारी गांव में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Kullu Houses Burnt