हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार, आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान - ROHRU FIRE INCIDENT

शिमला के रोहड़ू में आग लगने से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. घटना बीती रात की है.

SHIMLA FIRE INCIDENT
रोहड़ू में घर में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 10:09 AM IST

Updated : Jan 31, 2025, 10:19 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले से है. शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में बीती रात आग लगने की एक घटना सामने आई है. दरअसल चिड़गांव के क्लोटी पंचायत स्थित मस्तोट गांव में एक घर में भीषण आग गई और देखते ही देखते दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

रोहड़ू में अग्निकांड (ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

जनवरी की कड़ाके की ठंड के बीच एक परिवार के सर से छत का साया छीन गया. जिससे परिवार अब ठंड के मौसम में बेसहारा हो गया है. वहीं, आग की चपेट में आए मकान के मालिक कलम सिंह को अपने दोनों बेटों के साथ गांव में ही रिश्तेदार के घर में शरण लेनी पड़ी. इसके अलावा अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आज प्रशासन करेगा दौरा

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अग्निकांड की घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की है. जब कलम सिंह के मकान में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने में जुट गए. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, प्रशासन द्वारा भी आज मौके का दौरा किया जाएगा और नुकसान का आंकलन किया जाएगा.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "मस्तोट गांव में आग लगने से एक दो मंजिला मकान पूरी तरह से जल गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. मामले की आगामी जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें:शिमला में खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत और एक गंभीर घायल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हरियाणा के दो युवकों ने खाई में फेंका शव, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किए आरोपी

Last Updated : Jan 31, 2025, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details