श्योपुर :गुरुवार सुबह जिले के विजयपुर क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां चलते ई-रिक्शा से एक भारी भरकम मगरमच्छ बीच सड़क पर कूद गया. ये देख रिक्शे के पीछे चल रहे कई वाहन चालक हड़बड़ा गए और गिरते-गिरते बचे. गनीमत ये रही कि मगरमच्छ का मुंह रस्सियों से बंधा हुआ था वरना सड़क पर चल रहे लोगों की जान पर बन आती. हर कोई अचरज में पड़ गया कि आखिर मगरमच्छ रिक्शे में आया कैसे और उसने कैसे छलांग लगा दी?
ई-रिक्शा में कहा से आया मगरमच्छ?
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह मगरमच्छ विजयपुर के बरखेड़ा गांव से रेस्क्यू कर लाया जा रहा था. बुधवार रात गुस्साया मगरमच्छ रहवासी क्षेत्र में घुसा आया था और वहीं जमकर हड़कंप मचाया, जिसके बाद गांववालों ने वनकर्मियों को सूचना दी थी. लेकिन वनकर्मियों की कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को बांधकर ई-रिक्शा से दूर ले जाने का प्रयास किया, जिस दौरान मगरमच्छ रिक्शे से कूद गया.