मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में मंदिर के पुजारी व बेटे को दबंगों ने पीटा, राजीनामा करने का दबाव, ये है विवाद की जड़ - Sheopur Land Dispute

श्योपुर जिले के आसीदा गांव में मंदिर के पुजारी और उसके बेटे से मारपीट की गई. जब रिपोर्ट पुलिस में की तो दबंगों ने राजीनामा करने की धमकी दी. राजीनामा नहीं करने पर दबंगों ने पीटा.

Sheopur Land Dispute
श्योपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीच (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:14 PM IST

श्योपुर।देहात थाना क्षेत्र के आसीदा गांव में मंदिर के पुजारी और उसके बेटों को दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटा. इससे पुजारी के हाथ और लड़के के पैर में चोट आई है. विवाद की वजह पुजारी के खेत का पानी दबंगों के खेतों में जाना है. इससे बौखलाए दबंगों ने पुजारी और उसके बेटे के साथ मारपीट की. खास बात ये है कि जिस खेत में पानी घुसने को लेकर विवाद हुआ, वह जमीन भी आरोपियों की नहीं है. लेकिन यहां आरोपी कब्जा किए हैं.

श्योपुर में मंदिर के पुजारी व बेटे को दबंगों ने पीटा (ETV BHARAT)

राजीनामा करने से मना किया तो दबंगों ने पीटा

पीड़ितों ने अपनी फरियाद एसपी को सुनाई. क्योंकि पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले के अनुसार असीदा गांव में 5 दिन पहले थाने में एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन आरोपी पक्ष पुजारी से राजी नामा करने के लिए दबाव बना रहा है. जब पुजारी ने राजीनामा करने से मना किया तो दबंगों ने पुजारी और उसके बेटे पर खेत पर ही हमला कर दिया, इस हमले में दोनों घायल हुए हैं. पुजारी मोहन दास ने बताया "मंदिर 18 बीघा जमीन पर वह खेती करते हैं. मंदिर की जमीन से बगल में चरनोई की जमीन है, जिस पर सियाराम मीणा ने कब्जा कर रखा है."

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा में कथावाचक आपस में भिड़े, कथा सुनाने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने

बुरहानपुर के हनुमान मंदिर में युवक का जमकर उत्पात, पुजारी सहित श्रद्धालुओं को ऐसे पीटा

दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

पुजारी का कहना है कि मारपीट करने वाले बारिश का का पानी निकलने से मना करते हैं. इसी बात को लेकर 5 दिन पहले दबंगों ने मारपीट की. इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. लेकिन दबंद राजीनामा करने की धमकी दे रहे हैं. आरोपी धमकी दे रहे हैं कि मंदिर की पूजा सेवा भी नहीं करने देंगे. वहीं, श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया "थाना देहात के आसीदा गांव मे पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. मारपीट का वीडियो भी वायरल है, जिसकी जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details