श्योपुर।जिला परियोजना समन्वय (DPC) के सरकारी आवास में आग लगने से हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. डीपीसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पास में ही स्थित कृषि विभाग कार्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस ने निकाले हैं. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति डीपीसी आवास में घुसता नजर आ रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं है. पुलिस इस आरोपी को तलाश रही है.
आग लगाने वाला पीछे के दरवाजे से भागा
डीपीसी पीएस गोयल वॉक पर गए थे कि इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया कि आवास में से धुआं निकल रहा है. डीपीसी तुरंत वॉक से वापस लौटे, जब अपने शासकीय आवास पर पहुंचे तो बाहर का दरवाजा नहीं खुला, क्योंकि आग लगाने वाले ने अंदर से कुंडी लगा दी और पीछे के दरवाजे से भाग गया. इसके बाद पीछे के दरवाजे से डीपीसी ओर चपरासी अंदर गए तो धुआं उठ रहा था. लोगों ने मिलकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया. इस घटना में 15 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल, जीपीएफ पासबुक और व्यक्तिगत दस्तावेज, कार्ड आदि जल गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |