मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयपुर के पहले दौरे पर आए सीएम मोहन यादव, दी करोड़ों की सौगात और दो बांध को मंजूरी - Mohan Yadav in Sheopur - MOHAN YADAV IN SHEOPUR

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर के विजयपुर पहुंचे जहां नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत द्वारा आयोजित कथा में वे शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने श्रद्धांलुओं को संबोधित करते हुए विजयपुर को करोड़ों की सौगात दे डाली.

Mohan Yadav in Sheopur
मंच से घोषणा करते सीएम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 3:55 PM IST

श्योपुर. जिले से नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां श्रीमद् भागवत कथा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आधे घंटे तक कथा का रसपान किया, जिसके बाद मंच से ही उन्होंने श्योपुर जिले के लिए 15 करोड़ की सौगातें और दो बांध बनाने की घोषणा की. सीएम ने इसके बाद विजयपुर रेस्ट हाउस में प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही सीएम मोहन यादव ने संबोधन में कहा कि पार्टी में मोहन और शिव पहले से ही थे, अब राम निवास के आने से ब्रह्मा विष्णु महेश की जोड़ी सिद्ध हो गई, जिससे श्योपुर जिले की जनता को अधिक विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

रामनिवास रावत के यहां श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए सीएम (ETV BHARAT)

हम धर्म के मार्ग पर ही चलेंगे

मुख्यमंत्री ने कथा के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा, '' मध्यप्रदेश में भगवान राम और प्रभु श्रीकृष्ण के चरण जहां-जहां पड़े हैं, उस जगह तीर्थ स्थापित किए जाएंगे. हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं और हमारी सरकार धर्म के अनुसार ही सारे काम करती हैं. हम धर्म के मार्ग पर ही चलेंगे.''

Read more -

'हरे रामा, हरे कृष्णा' से गूंजा ग्वालियर, जगन्नाथ रथ यात्रा में सीएम मोहन यादव ने स्वर्ण झाड़ू से की सफाई

क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

अपने सम्बोधन में सीएम मोहन यादव ने श्योपुर-विजयपुर में 15 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, सिंचाई परियोजना व दो बांध को स्वीकृति दी है. उन्होंने विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा, '' आने वाले बजट में इन सभी कार्यों को विकास की गति प्रदान की जाएगी. मोहन यादव हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे थे और फिर वापस ग्वालियर सड़क मार्ग से पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details