मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेतों में फसल में पानी दे रहे थे किसान, अचानक सामने आ गया चीता, कौन हुआ ढेर! - CHEETAH RAN AWAY FROM KUNO

कूनो नेशनल पार्क से फिर एक चीता भाग गया. चीते को किसानों ने अपने गेहूं के खेतों में देखा है.

CHEETAH RAN AWAY FROM KUNO
कूनो से भागकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 6:34 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:51 AM IST

श्योपुर:कुनो नेशनल पार्क से एक चीते की भागने की बात सामने आई है. यह बात प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने कही है. किसान गिर्राज खेत पर गेहूं की फसल में पानी दे रहा था, तभी उसे वहां पर एक चीता दिखाई दिया. उसे देखकर वह भयभीत हो गया और काम को छोड़कर अपने घर की ओर भाग गया. फिर किसान ने गांव वालों के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. कूनो और वन विभाग के अधिकारी विशेष निगरानी बनाकर चीते की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

CM ने 5 चीतों को पार्क में छोड़ा था
हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को छोड़ा था. इसके पहले भी अग्नि और वायु चीता को खुले जंगल में छोड़ रखा था. अब यह नहीं कहा जा सकता कि वह कौन सा चीता है जिसे किसान ने अपने खेतों में देखा है. यह सारी घटना गड़ला पंचायत के किसानों ने कही है कि हमारे खेतों में चीता पहुँचा है. चीते की जानकारी लगते ही आसपास के किसान खेतों को छोड़कर गांव की और भागे. सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई है.

किसानों के खेतों में पहुंचा चीता (ETV Bharat)

खेतों में बैठा है चीता
ग्राम पंचायत गढला के किसान सुबह 6:00 अपने खेतों में गेहूं की फसल में पानी दे रहे थे. तभी एक चीता खेतों से निकलता हुआ देखा गया. किसान जो अपने खेतों में पानी दे रहे थे, चीते को देखकर अपने घरों की ओर भागने लगे और बरगवा गढला रोड की पुलिया पर एकत्रित होकर खेतों में बैठे चीते को देखने लगे. सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक चीता किसान गिर्राज बंजारे के खेत में गेहूं की फसल पर बैठा रहा. जब चीता खेतों से नहीं गया तो किसानों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम पहुंच पहुंची.

बारगवा एसआई बलराम ने बताया कि, ''हां यह बात सही है कि ग्रामीणों की सूचना पर हम पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं. खेतों में चीता किसानों को दिखा है. हम भी मौके पर खड़े हुए हैं. वन विभाग की टीम के साथ चीते का निकलने का इंतजार कर रहे हैं.'' वहीं, DFO कूनो, आर थिरुकुरल ने बताया कि, ''चीता जहां पर भी है सुरक्षित है. हम उसकी लोकेशन नहीं बता सकते. लेकिन मैं इतना बता सकता हूं चीता इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. चीता से इंसानों को कोई खतरा नहीं है. अभी चीता जहां पर भी है ठीक है.''

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details