श्योपुर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे. यहां आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वन समिति सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया. इसके साथ ही 57 करोड़ 42 लाख के विकास, निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया गया. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए मंत्री रामनिवास रावत के लिये वोट भी मांगे.
18 करोड़ 94 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 18 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत के विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. जिसमें शासकीय महाविद्यालय ढोढर लागत 4 करोड़ 34 लाख रूपये, एसडीएम कार्यालय कराहल लागत 1 करोड़ 31 लाख रूपये, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंसईपुरा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3 करोड़ 78 लाख रूपये, नलजल योजना वीरपुर लागत 5 करोड़ 39 लाख रूपये, नलजल योजना बडागांव लागत 1 करोड़ 82 लाख रूपये, नलजल योजना आसीदा लागत 1 करोड़ 30 लाख रूपये एवं नलजल योजना कुडायथा लागत 1 करोड़ रूपये के विकास कार्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: |