धनबाद: इकोनॉमिक्स विषय में गेट 2024 की परीक्षा में सृजन शाश्वत ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल करने में सफलता पाई है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. सृजन शाश्वत की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हुई है. वह शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं. इस साल गेट परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान ने आयोजित की थी. जिसके शाश्वत का स्कोर 1000 में से 940 है.
शाश्वत के स्कूल के प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान बताया कि सृजन शाश्वत ने प्रारंभिक शिक्षा धनबाद के डीपीएस से की है. नर्सरी से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई शाश्वत ने धनबाद में की हैं. वह शुरू से ही काफी होनहार रहा है. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में वह हमेशा टॉप रहा है. वह स्कूल ट्रॉली बैग लेकर आते थे. जिसमे वह अपनी सभी किताबें भर कर लाता था.
प्रिंसिपल ने बताया कि शाश्वत अनुशासन के मामले में भी वह काफी अच्छे थे. उसका व्यवहार भी सभी को काफी पसंद आता था. प्राचार्या ने बताया कि शाश्वत की मां रीना ठाकुर धनबाद डीपीएस में टीचर रह चुकीं हैं. जिस वक्त शाश्वत यहां पढ़ाई कर रहे थे,उनके पिता संजय ठाकुर बीसीसीएल में अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. फिलहाल उनकी मां रांची के एक स्कूल में टीचर हैं. जबकि उनके पिता सीसीएल में महाप्रबंधक के पद पर आसीन हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल का बच्चा गेट में टॉप करना, हमें काफी गौरवान्वित कर रहा है.