छतरपुर।छतरपुर में एक दुर्गा पंडाल में देवी की प्रतिमा के साथ नशा मुक्ति की झांकी भी सजाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र है. शहर के बस स्टैंड पर श्री सिद्धि विनायक नवदुर्गा उत्सव समिति पिछले 17 सालों से पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित कर रही है. इसमें हर वर्ष सामाजिक बुराई को लेकर प्रतिमा स्थापित कर संदेश दिया जाता है. इस बार माता के साथ अन्य प्रतिमाएं स्थापित कर नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है.
नशे से दूर रहने का संदेश देती झांकी
पंडाल में एक ओर मां दुर्गा के साथ अर्धनारीश्वर भगवान शिव शक्ति विराजमान हैं. वहीं दूसरी ओर एक पुरुष एक हाथ में शराब की बोतल और एक हाथ में सिगरेट लिए नशा कर रहा है. उसके सामने खड़ी उसकी पत्नी और बच्चे उसको ऐसा करने से रोक रहे हैं. इस प्रकार की झांकी का उद्देश्य है कि लोग नशे से दूर रहें. क्योंकि गुटखा, तंबाकू, सिगरेट और शराब आज घर-घर पहुंच गई है. जिससे लोगों में कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही है और लोग बर्बाद हो रहे हैं. इस झांकी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |