चित्रकूट :जिले के दीनदयाल शोध संस्थान में भारत रत्न नानाजी देशमुख के 108वें जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन किया गया. शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन पर इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
राम नगरी चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान में शुक्रवार को राम नाम की धुन से गूंज उठा. 'ठुमक ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया' भजन पर मंत्रमुग्ध होकर श्रोता ने जय श्रीराम के नारे लगाए. कार्यक्रम समापन के दिन पहुंचे इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से 16 अक्टूबर से किया गया था. शरद उत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई. जिसमें छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी थी. दोनों गायकों को सुनने और देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे.