नई दिल्ली:इस समय देशभर में नवरात्रोत्सव की धूम है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं का मंदिरों की ओर रुख करना भी बढ़ गया है. नवरात्र के दौरान श्रद्धालु देवी मां की कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंदिरों का दौरा करते हैं. इनमें से एक प्रमुख स्थल है प्रीत विहार स्थित गुफा वाला शिव मंदिर, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.
भक्ति का अद्भुत स्थल:गुफा वाले शिव मंदिर की खासियत है कि यहां केवल भगवती माता की मूर्तियां ही नहीं, बल्कि हनुमान जी, गणेश जी और शिव जी की विशाल प्रतिमाएं भी स्थापित हैं. मंदिर के पुजारी वासुदेव तिवारी ने बताया कि नवरात्र के दिनों में यहां माता वैष्णो देवी, महाकाली, महालक्ष्मी, और महा सरस्वती की प्रतिमाओं का विशेष आकर्षण है. जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर ये प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करती हैं. यहां आकर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी करने का विश्वास रखते हैं. भक्त यहां अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद अपनी चुनरी भी बांधकर जाते हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि इस स्थान की बड़ी महत्ता है, क्योंकि यहां उनकी इच्छाएं शीघ्र पूरी होती हैं.
मंदिर का इतिहास: 1987 में यहां एक छोटा शिव मंदिर बनाया गया था, जिसके बाद धीरे-धीरे अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं. 1994 में गुफा का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, जो 1996 में समाप्त हुआ. इस गुफा में माता वैष्णो देवी, महाकाली, महालक्ष्मी, और महा सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा की गई. यहां से ज्वाला जी से लाया गया एक अखंड ज्योति पिछले 30 वर्ष से निरंतर जल रही है, जो भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.