मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या से यात्रा निकालेंगे शंकराचार्य, 8 अक्टूबर को पहुंचेंगी मध्य प्रदेश, जानिए क्या है मजबूरी - Shankaracharya Yatra - SHANKARACHARYA YATRA

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 22 सितंबर को अयोध्या से यात्रा प्रारंभ करने जा रहे हैं. इस यात्रा में शंकराचार्य 36 प्रदेशों की राजधानियों में गौ प्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना करेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में यह यात्रा 8 सितंबर को पहुंचेगी. गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के संयोजक स्वामी महेन्द्रानंद महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

SHANKARACHARYA YATRA
अयोध्या से यात्रा निकालेंगे शंकराचार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 6:12 PM IST

भोपाल: गाय को राष्ट्र माता घोषित करने और भारत में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 22 सितम्बर को अयोध्या से यात्रा प्रारंभ करेंगे. इस यात्रा में शंकराचार्य 36 प्रदेशों की राजधानियों में गौ प्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना करेंगे. ये यात्रा 8 अक्टूबर को भोपाल मध्य प्रदेश पहुंचेगी. यहां शंकराचार्य धर्म सभा को संबोधित करेंगे.

शंकराचार्य ने दी जानकारी (ETV Bharat)

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने फिर यात्रा पर शंकराचार्य

गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के संयोजक स्वामी महेन्द्रानंद महाराज ने 'भोपाल में पत्रकार वार्ता में बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने के उद्देश्य से एक बार फिर यात्रा पर निकल रहे हैं. इस बार ये यात्रा अयोध्या से शुरु होगी. 22 सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत अयोध्या से होगी. इसके बाद ये यात्रा देश के 36 प्रदेशों की राजधानियों तक पहुंचेगी. यहां पर गौ प्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना की जाएगी. यात्रा का मध्य प्रदेश पहुंचने का कार्यक्रम आठ अक्टूबर को है. जहां पूज्य शंकराचार्य विशाल धर्म सभा को संबोधित करेंगे.

गौ माता के लिए पदयात्रा कर चुके हैं शंकराचार्य

इसके पहले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज 14 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक गायों को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए नंगे पैर पदयात्रा कर चुके हैं. उन्होंने गोवर्धन गिरीराज से दिल्ली तक नंगे पैर पदयात्रा की थी. इस यात्रा में हजारो की तादात में गौ भक्त भी शामिल हुए थे.

गौ भक्तों से अपील की गाय के सम्मान मे एकजुट हो जाएं

गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के मध्य प्रदेश के संयोजक स्वामी महेन्द्रानंद महाराज ने गौ भक्तों से अपील की है कि गौ माता की रक्षा के लिए सभी एकजुट होकर आगे आएं. गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने शुरु किए गए इस अभियान के हिस्सेदार बनें.

यहां पढ़ें...

क्यों बोले शंकराचार्य सदानंद सरस्वती, धन अर्जन के लिए कार्यक्रम होंगे तो ऐसे ही हादसा होगा

राहुल गांधी के हिंदू पर बंटे शंकराचार्य, बयान एक... पर नजरिया अलग-अलग कैसे

भारत के इन राज्यों में गौ हत्या पर बैन नहीं

भारत में पश्चिम बंगाल, असम अरुणाचल प्रदेश मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, केरल और लक्षद्वीप में गौ हत्या पर कोई बैन नहीं है. वहां ना इसके बाजार में बिकने पर रोक है ना खाने पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details