कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद के विवाद में एक दुखद घटना सामने आई है. मस्जिद के पक्षकार और हाजी हामिद साहब के बड़े बेटे शाकिर खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. शाकिर खान को कल देर शाम हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिजनों के अनुसार, मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से शाकिर खान गहरे सदमे में थे. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि मदनी मस्जिद विवाद पिछले कुछ समय से चर्चा में था. शाकिर खान मस्जिद के प्रमुख पक्षकारों में से एक थे और मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा स्थित 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई 9 फरवरी को की थी. उस दिन सुबह आठ बजे से ही उसकी तैयारी शुरू हो गई थी. 13 थानों के लगभग 120 से ज्यादा पुलिस जवान सबसे पहले मौके पर पहुंचे. जिले की चार नगर पंचायत व दो नगर पालिकाओ की जेसीबी मशीन के साथ 50 से ज्यादा कर्मचारी मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कारवाई में लगाए गए.