शाहजहांपुर/फिरोजाबाद: जिले में एलपीजी रिफलिंग प्लांट में जा रहे एलपीजी कैप्सूल टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लग गयी. कैप्सूल टैंकर में लगी आग की लपटें 20 मीटर से भी ज्यादा ऊपर उठती हुई दिखाई दी. घटना के बाद से बड़ा धमाका होने की आशंका के चलते 1 किलोमीटर दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं.
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पुराना गांव के पास की है. जहां पर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की तरफ जा रहे एलजी कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आज इतनी ज्यादा भीषण हो गई की लपटें दूर से ही दिखाई दीं. टैंकर में सवार चालक और क्लीनर का भी पता नहीं चल पा रहा है. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन एलपीजी टैंकर में लगी भीषण आग के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
एलपीजी टैंकर में आग, फायर ऑफिसर राम मनोहर पांडेय ने दी जानकारी (video credit-Etv Bhrarat) इसे भी पढ़ें-कौशांबी विकास भवन में लगी भीषण आग, अग्निशमन उपकरण नहीं कर रहे थे काम
फायर ऑफिसर राम मनोहर पांडेय ने बताया कि एलपीजी रिफलिंग प्लांट में जा रहे एलपीजी कैप्सूल टैंकर में लीकेज के वजह से आग लगी थी. काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. टैंकर में दो छोटे धमाके हुए थे. धमाके की आशंका के चलते हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई थी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फिरोजाबाद में हाईवे पर लेखपाल की चलती कार में लगी आग:फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की रात नेशनल हाईवे पर चलती स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह गाड़ी जिला मुख्यालय पर तैनात एक लेखपाल बृजेन्द्र सिंह यादव की थी. आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखायी दीं. एक राहगीर महिला ने कार ड्राइवर को गाड़ी में आग लगने की जानकारी दी.
फिरोजाबाद में कार में आग (Photo Credit- ETV Bharat) इसके बाद कार सवार दो लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. यहा हादसा मक्खनपुर और जिला मुख्यालय के बीच में थाना मटसेना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ. थाना दक्षिण के सुहाग नगर में रहने वाले रजनीश यादव जो के राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर जिला मुख्यालय में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में लगी आग, सिलेंडर में विस्फोट, कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी झुलसे