नई दिल्ली: शाहदरा इलाके में पानी के मीटर चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आए दिन चोरी होने वाले पानी के मीटरों की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शाहदरा पुलिस ने टीम गठित की. इसके बाद अब एक ऐसा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जोकि बुराड़ी से आकर शाहदरा इलाके में पानी के मीटर चोरी करता था. गिरफ्तार शख्स की पहचान नीरज (30) के रूप में की गई है जोकि बुराड़ी (दिल्ली) का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के बाद शाहदरा थाने में दर्ज चार मामलों को सुलझाने का दावा किया जा रहा है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस स्टफ को सख्त निर्देश दिए गए थे. इस कड़ी में पुलिस स्टाफ ने चोरी और उससे जुड़ी अन्य घटनाओं के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को इक्ट्ठा करने का प्रयास किया. शाहदरा थाने में 5 जून को दर्ज की गई एफआईआर के बाद एक टीम गठित की गई. इसके बाद आरोपी शातिर चोर को नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली के बुराड़ी इलाके से Water Meter चुराने वाला गिरफ्तार, बुराड़ी से शाहदरा आकर करता था वारदात - WATER METER THIEF ARREST - WATER METER THIEF ARREST
WATER METER THIEF ARREST: दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी से वाटर मीटर चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शाहदरा में वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस पर पहले भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
पानी के मीटर चोरी करने का मामला (Source: File photo)
Published : Jun 7, 2024, 12:59 PM IST
आरोपी के पास से चोरी किए तीन पानी के मीटर बरामद हुए है. आरोपी ने शाहदरा इलाके में अन्य पानी के मीटरों की चोरी में शामिल होने का खुलासा किया और उसको पहले भी एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: घरों से महंगे आभूषण चोरी करने वाले शातिर चोर सहित 6 रिसीवर गिरफ्तार
TAGGED:
WATER METER THIEF ARREST