नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने 33 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को शाहदरा के सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के कासगंज निवासी 52 वर्षीय खतेंद्र उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी जितेंद्र को पटियाला हाउस कोर्ट 8 जुलाई 1992 को लूटपाट के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था.
शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा जिले की सभी थाना पुलिस की टीमों को छिप कर और पहचान छिपा कर रह रहे भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
इस टीम को सूचना मिली थी कि 33 साल से भगोड़ा आरोपी शाहदरा इलाके में छिप कर रह रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. 33 साल से वह पुलिस को चकमा देकर बच रहा था, पुलिस से बचने के लिए वह अपनी पहचान और ठिकाना बदल रहा था.आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कल्याणपुरी से जुआरी गिरफ्तार:कल्याणपुरी इलाके के जलेबी चौक पर जुआ के अड्डा चला रहे एक युवक को कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से जुआ खेलने में इस्तेमाल एक डायरी एकपेन और 1100 रुपये बरामद हुए है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी विपिन कुमार के तौर पर हुई है, डीसीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी 16 ब्लॉक के जलेबी चौक पर जुए का अड्डा चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.