दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

33 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था लूटपाट का आरोपी, अब जाकर पकड़ में आया - Robber Arrest after 33 years

Robber Arrest after 33 years: दिल्ली पुलिस भगोड़े बदमाशों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे भेज रही है इसी कड़ी में शाहदरा पुलिस ने 33 साल से भगोड़े लूटपाट के आरोपी को धर दबोचा है. ये आरोपी लंबे समय से छिप कर रह रहा था.

shahdra-police
shahdra-police

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने 33 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को शाहदरा के सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के कासगंज निवासी 52 वर्षीय खतेंद्र उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी जितेंद्र को पटियाला हाउस कोर्ट 8 जुलाई 1992 को लूटपाट के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था.

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा जिले की सभी थाना पुलिस की टीमों को छिप कर और पहचान छिपा कर रह रहे भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

इस टीम को सूचना मिली थी कि 33 साल से भगोड़ा आरोपी शाहदरा इलाके में छिप कर रह रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. 33 साल से वह पुलिस को चकमा देकर बच रहा था, पुलिस से बचने के लिए वह अपनी पहचान और ठिकाना बदल रहा था.आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कल्याणपुरी से जुआरी गिरफ्तार:कल्याणपुरी इलाके के जलेबी चौक पर जुआ के अड्डा चला रहे एक युवक को कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से जुआ खेलने में इस्तेमाल एक डायरी एकपेन और 1100 रुपये बरामद हुए है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी विपिन कुमार के तौर पर हुई है, डीसीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी 16 ब्लॉक के जलेबी चौक पर जुए का अड्डा चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार:मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंदिरा कैंप निवासी राहुल, प्रिंस और दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी शिवा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 7 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल और 5500 कैश लूट लिया था शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें-नोएडा सेक्टर पांच स्थित गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिससे वारदात में शामिल बाइक की डिटेल निकाली गई और फिर आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया. पुलिस ने बाइक डिटेल के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की और लूटपाट में शामिल तीनों आरोपियों को आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 6 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- नोएडा:संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details