शहडोल। जहां एक ओर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब इसी तर्ज पर शहडोल में एक T20 क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में शहडोल डिवीज़न के अलावा मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों के भी क्रिकेटर शामिल होंगे. साथ ही कुछ रणजी के भी गेस्ट प्लेयर भी इसमें शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट को युवाओं के लिए बेहतर मौका माना जा रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट में युवाओं को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा, साथ ही मैच का प्रसारण भी लाइव होगा.
आईपीएल की तर्ज पर टी-20 टूर्नामेंट
आईपीएल की तर्ज पर अब शहडोल में भी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना होने जा रहा है. शहडोल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय द्विवेदी बताते हैं कि टूर्नामेंट 25 अप्रैल से शुरू होगा और 5 मई तक चलेगा. इसमें टोटल 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 20 मैच लीग चरण के होंगे और टॉप की जो दो टीमें होंगी. उनके बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अपने आप में टूर्नामेंट एक अलग तरह का टूर्नामेंट है, जिससे युवाओं को अपना क्रिकेट टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.
जानिए क्यों खास है टूर्नामेंट
सचिव अजय द्विवेदी के मुताबिक पांच टीमों का शहडोल में T20 टूर्नामेंट कराया जा रहा है, इसमें दो टीम शहडोल डिवीज़न की हैं, जिसमें पूरे डिवीजन से चयनित लड़के होंगे. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी खेल रहे हिमांशु मंत्री और बोर्ड के कई मैच खेल चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. बाकी टीमों में भी बोर्ड और रणजी ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ी शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ये है कि शहडोल में विगत वर्षों से टूर्नामेंट नहीं हो रहे थे इसके लिए एक अच्छी शुरुआत हो गई है. इस दौरान अजय ने इस टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर जीएसएम स्पोर्ट्स को धन्यवाद दिया.
आगे आईपीएल की तर्ज पर होंगी 8 टीम