शहडोल।शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं दो अभी भी गंभीर अवस्था में शहडोल मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. दरअसल गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया, इसके बाद पीछे से आ रह ट्रेलर वाहन ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो घसीटता हुआ चला गया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. यह हादसा एक ही परिवार के लोगों को जिंदगी भर का आंसू दे गया.
अस्पताल से नवजात को देखकर वापस लौट रहा था परिवार
घटना शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 की बताई जा रही है. जहां शहडोल जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान घर में नया मेहमान आया था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था. बच्चे को देखने के लिए ऑटो में सवार होकर परिवार के छह लोग गए हुए थे. नवजात को देखकर ऑटो में ही सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 43 के पास ये सड़क हादसा हो गया.
ऑटो को घसीटता ले गया ट्रेलर वाहन
एक गाय सड़क को पार कर रही थी. गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया. तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने ऑटो को ऐसी ठोकर मारी की ऑटो 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे चला गया. जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और महिलाओं की घटना के कुछ देर बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस तरह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. दो लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी, डीसी सागर सहित एसपी कुमार प्रतीक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ट्रेलर चालक पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर दी है.