शहडोल: शहडोल में शनिवार को झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. लंबे समय बाद तेज बारिश हुई है, लेकिन इस पहली तेज बारिश में ही लोगों की परेशानियां भी सामने आने लगी हैं. पहली बारिश में ही ब्यौहारी क्षेत्र में एक पुलिया धराशायी हो गई. जिससे 50 गांव का संपर्क टूट गया है और आवागमन बंद हो गया है.
पहली बारिश में ही टूट गई पुलिया
जिले में काफी लंबे समय से तेज बारिश का इंतजार था, क्योंकि नदी नाले सूखे पड़े थे. शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हुआ शनिवार को झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद नदी नालों में पानी देखने को मिल रहा है. वहीं, पहली बारिश में ही ब्यौहारी क्षेत्र के झरपा नदी पर बनी छोटी पुलिया अचानक क्षतिग्रस्त हो गई. ये पुलिया 50 गांव के बीच आवागमन का एक साधन थी, लेकिन अब इन 50 गांवों का संपर्क ब्यौहारी क्षेत्र से टूट गया है.
वैकल्पिक मार्ग के इंतजाम में जुटे अधिकारी
पुलिया को लेकर लोगों ने कहा कि सूखा मार्ग ब्यौहारी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. इस पर बनी यह पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी और बीते रात बारिश के बाद तेज बाढ़ आने से पूरी तरह से धराशायी हो गई. इससे 50 गांवों का आवागमन ठप हो गया है और लोग बुरी तरह फंस चुके हैं. उधर के लोग इधर नहीं आ पा रहे हैं और न ही इधर के लोग उधर जा पा रहे हैं. इसकी जानकारी जब जिला प्रशासन, तहसीलदार अधिकारियों को मिली तो सभी मौके पर पहुंच कर वैकल्पिक मार्ग का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे हैं.